जयपुर के बाहरी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर फैला झालाना सफ़ारी उद्यान लगभग 700 हेक्टेयर क्षेत्र में बना हुआ है। इसमें करीब 15 तेंदुए रहते हैं तथा यह तेंदुआ सफ़ारी के लिए लोकप्रिय है। तेंदुओं के अतिरिक्त इस उद्यान में अजगर, लक्कड़बग्घा, जंगली लोमड़ी, सुनहरी सियार, कस्तूरी बिलाव, चीतल, नील गाय, जंगली बिल्ली एवं अन्य कई वन्यजीव देखने को मिलते हैं। इन सबके अतिरिक्त यह उद्यान पक्षियों की गतिविधियां देखने में रुचि रखने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं। यहां पक्षियों की अनेक प्रजातियां देखने को मिलती हैं। इस पार्क में अद्भुत शिकार उड़ी (आखेट के दौरान इस छोटे घर का उपयोग किया जाता था), जिसका निर्माण 1835 में महाराजा स्वाई रामसिंह ने करवाया था, काली माता का बड़ा मंदिर तथा जैन चूलगिरी मंदिर स्थित है।

अन्य आकर्षण