जम्मू से लगभग 42 किमी दूर सनराइजर झील है जो न केवल प्राकृतिक रूप से सुन्दर है बल्कि इसका पौराणिक इतिहास भी है। सनराइजर और मानसर झीलें जुड़वाँ झीलें मानी जाती हैं। सनराइजर झील मैंग्रोव और लम्बे देवदार के वृक्षों से घिरी है। ऐसी धारणा है कि अर्जुन ने मानसर झील में एक तीर मारा जिससे पृथ्वी के अंदर से पानी निकला जिसे अब सनराइजर झील कहा जाता है।

Other Attractions in Jammu and Kashmir